Bermuda triangle mystery in hindi ( bermunda triangel rahasya)
Bermuda triangle mystery in hindi
Barmuda triangel mystery के बारे मै आपने कभी न कभी सुना होगा । इस एरिया के अंदर बहुत से विमान और समुद्री जहाज गायब हो गए जिनका कही कुछ पता नही चल पाया। क्या रहस्य है और क्या कारण है । जानिए इस लेख मैं bermuda triangle mystery in hindi
Barmuda triangle– बरमूडा ट्राएंगल
बरमूडा ट्राएंगल barmuda triangel समुद्र की एक रहस्मयी जगह जहां लगभग 100 से ज्यादा विमान गए लेकिन उसके बाद लापता हो गए आज तक कही पता नही चल पाया आखिर विमान गए तो आखिर कहां। यह समुद्री एरिया अमेरिका के फ्लोरिडा से लेकर puerto rico तक और उपर बरमूडा देश तक फेला हुआ है इस समुद्री जगह का साइज 500000 लाख वर्ग किलो मीटर का है
इस जगह के किस्से बहुत पुराने है 1492 मैं जब christopher columbus जब दुनिया के खोज पर निकले थे उन्होंने पाया जब वो इस एरिया से गुजर रहे थे उनका compass काम करना बंद कर दिया और एक रात को जब उन्होंने आसमान की और देखा तो उन्हें एक अजीब से चीज दिखाई दी वह आग के गोले जैसा था और वह नीचे की और गिरते हुए समुद्र मैं गिर गया और फिर यही से शुरुआत होती है बरमूडा ट्राएंगल की रहस्यमई कहानियां और फिर आने वाले सालों मैं इसको बहुत से नाम दिए गए लेकिन बरमूडा ट्राएंगल का नाम पहली बार इस्तेमाल हुआ सन 1964 मैं जब एक मैगजीन प्रकाशित हुई थी argosy नाम से इस मैगजीन मैं एक article लिखा हुआ था "the deadly barmuda triangel" इस लेख मैं पिछले बहुत सालो की घटनाओं का जिक्र किया गया था इसके बाद barmuda triangel ki का रहस्य इतना प्रसिद्ध हो गया की उसके बाद इसपर कई किताबे प्रकाशित हुई कई फिल्में और डॉक्यूमेंट्री बनी।
बहुत से रहस्यमई घटनाओं मैं से कुछ घटनाओं का जिक्र मैं इस लेख मैं कर रहा हु–
US neavy का उस समय का एक बहुत ही महत्वपूर्ण जहाज USS cyclob जब इस जगह से गुजरा तो यह जहाज अपने रास्ते से अचानक से गायब हो गया। एक घटना यह है साल 1881 मैं एलेन ऑस्टिन नाम का जहाज जो क 210 फिट लंबा जहाज था लंदन से न्यूयॉर्क जा रहा था एलेन ऑस्टिन को एक अंजान जहाज दिखता है बरमूडा ट्राएंगल के पास बाहर से यह जहाज और जहाजों के जैसे ही दिख रहा था लेकिन इस शिप पर जब उन्हें काफी देर तक कोई नही दिखता है तो ellen austin जहाज के कैप्टन ने इस जहाज पर गए जब वह इस जहाज के अंदर गए तो वह देखते है यहां तो इंसानों का नामो निशान तक नहीं था पूरे जहाज मैं एक भी आदमी नही था लेकिन वह जहाज बिलकुल सही ढंग से था इसके बाद कैप्टन अपने कुछ मेंबर को इस जहाज मैं भेजते है और वो इनको कहते है इस जहाज को हम ले जाते है इस जहाज को हमारे जहाज के साथ पीछे लाओ तो वह उस जहाज को अपने जहाज के साथ पीछे ले जाते है लेकिन कुछ देर बाद एक तूफान आता है और यह जहाजellon austin के जहाज से दूर हो जाता है फिर ellen austin ke कैप्टन फिर उस जहाज के पास अपना जहाज ले जाते है तो उसमे उनके द्वारा भेजे गए एक भी cru member नही थे बाकी पूरा जहाज एकदम सही सलामत था cru member कहां गए कुछ पता नही चल पाया। लेकिन फिर दुबारा कैप्टन अपने जहाज के कुछ सदस्यों को इस जहाज पर भेजते है फिर थोड़ी देर बाद वैसे ही तूफान आता है फिर तूफान शांत हुआ कैप्टन उस जहाज मैं फिर से जाकर देखते है तो फिर उनके द्वारा भेजे गए जो और लोग थे वह भी गायब लेकिन जहाज एकदम सही सलामत है वह जब भी अपने सदस्यों को इस जहाज मैं भेजते है यह जहाज कुछ देर बाद तूफान मैं गायब हो जाता है और फिर उसमे से लोग गायब हो जाते है इस घटना के बाद ellon austin जहाज के मालिक इस घटना से इतना डर जाते है की वह अपना जहाज बेच देते है लेकिन दोस्तो यह रहस्यमई घटनाएं का जिक्र जो हम सुनते है यह पूरी तरह से सच है यह कोई भी 💯 प्रतिशत सही है कोई नही कह सकता हो सकता है यह जगह को जानबूझकर रहस्यमई बनाया गया हो तो जानते है इसके पीछे क्या क्या कारण हो सकते है
अब हमने कुछ रहस्यमई घटना तो जानली अब थोड़ा पता करते है की यहां आखिर जहाज कहा गायब हो जाते है
वैज्ञानिकों का तर्क
वैज्ञानिक इसके पीछे यहां के मौसम को जिम्मेदार मानते है यह हरिकेन भी बहुत ज्यादा आते है एक जानकारी वैज्ञानिक यह भी देते है की इस जगह मैं पानी मैं बहुत मात्रा मैं methan hydrate मोजूद है जो समुद्र के नीचे ज्वालामुखी के फटने से निकलता है। तो वैज्ञानिक मानते है अगर पानी मैं मीथेन हाइड्रेट की मात्रा ज्यादा हो जाती है तो वहां पर पानी का घनत्व कम हो जाता है और कोई भी चीज पानी मैं डूबने लगती है इसे कारण यहां जहाज डूब जाते है यह केवल एक वैज्ञानिकों का तर्क है की ऐसा हो सकता है लेकिन अभी तक कोई ऐसा किसी जहाज का ठोस सबूत नहीं मिला है जो इस कारण डूबा हो। इस एरिया में बहुत से जहाज डूबने का कारण यह भी हो सकता है की इस रास्ते से बहुत ज्यादा जहाजों का आना जाना लगा रहता है यह एरिया दुनिया मैं तीसरा सबसे व्यस्त जगह है जहां से बहुत से जहाज आते जाते है इस कारण जहा ज्यादा ट्रैफिक होगा वहा एक्सीडेंट की घटनाएं भी ज्यादा देखने को मिलेंगी यही एक ऐसा कारण है जो सही हो सकता है
धन्यवाद..
Post a Comment