Hows bank earn money– bank kaise paise kamate hai
बैंक कैसे पैसे कमाते है–
हम सबका बैंक में खाता होता है हम अपने खाते में पैसे जमा करते है और बैंक हमें उस जमा रकम पर ब्याज देता है तो क्या आपने कभी सोचा है की बैंक अगर सबको पैसे पर ब्याज दे रहा है तो खुद बैंक 🏦 अपने लिए कैसे पैसे कमाता है आज जानेंगे हम बैंक की कार्यप्रणाली की बैंक कैसे काम करता है और अपने लिए बैंक कहा से पैसे कमाता है बैंक मैं इतने लोग काम करते है बैंक उनको हर महीने बहुत सैलरी देते है तो आपको क्या लगता है बैंक आपके पैसे जो बैंक मैं जमा है उन्हे से सैलरी देता है अगर आपको ऐसा कुछ लगता है तो आप इस ब्लॉग को पढ़िए आपको पता चलेगा बैंक कैसे काम करता है बैंक मैं जो जनता पैसे जमा करते है इस पैसे से बैंक क्या करते है क्या बैंक इन सब पैसे को बड़े से लाकर मैं रख देती है ?
लोग बैंको मैं जो भी पैसे जमा करते है बैंक हमारे पैसे का इस्तमाल और लोगो को लोन देने में मैं करती है और उस लोन पर बैंक ब्याज लेती है यह एक स्रोत है बैंक के आय का लेकिन बैंक के और भी कई स्रोत है अपनी कमाई के जिसके बारे मै हम आगे बात करेंगे।
आपने बैंक मैं 100 रूपी जमा करवाए तो बैंक आपको इस पर साल का 4%ब्याज देता है तो यानी आपने बैंक मैं 100 रुपए जमा करवाए तो एक साल बाद बैंक आपको 104 रुपए देगी लेकिन बैंक आपके उस 100 को एक साल के लिए लाकर मैं नहीं रखती बल्कि वह 100 रुपए किसी दूसरे व्यक्ति को लोन पर देती है और बैंक उस लोन पर ब्याज लेगी 8 प्रतिशत का तो बैंक को मिले 100 रुपए लोन देने पर 108 उसमे से बैंक ने आपको ब्याज सहित लौटाए 104 तो यहां पर बैंक को फायदा हुआ 4 रुपए का यह एक साधारण सा उदाहरण था आपको समझाने के लिए लेकिन बैंक का बहुत से स्रोतों मैं से एक मुख्य स्रोत यह है कमाई का लोन पर ब्याज लेने से । अब आपके मन मैं यह सवाल आ रहा होगा की अगर मैं अपने सारे पैसे एक साल से पहले ही निकाल लूं तो बैंक कहां से मुझे पैसे वापस देगी क्योंकि बैंक ने सारा पैसा तो किसी को लोन पर दे रखा है तो यह प्रोब्लम न आए इसलिए बैंक को RBI द्वारा निर्देश होता है की उन्हे निश्चित राशि 4 पर्सेंट अपने पास नकद के रूप मैं रखनी पड़ेगी इस चीज को कहते है cash reserve ratio
लेकिन दोस्तो आइए जानते है बैंक के अन्य आय स्रोत के बारे मै
Post a Comment