Online paise kaise kamaye
Online paisa kaise kamaye
दोस्तो क्या आप भी सर्च कर रहे है online paise kaise kamaye,
online paise kaise kamaye in hindi या internet se paise kaise kamaye
तो आज मैं आपको इंटरनेट के बहुत सारे माध्यम बताऊंगा जहां से आप घर बैठकर अपने मोबाइल या लैपटॉप से काम करके महीने का अच्छा खासा पैसा कमा सकते है
आज जैसे हर कोई जानता है मोबाइल और इंटरनेट दुनिया मै लगभग हर किसी के पास है और बहुत सारे लोग ऐसे भी है जो अपने घर पर रहकर ही इंटरनेट से पैसा कमा रहे है और इतना पैसा कमा रहे है जितना वह बाहर कही और नही कमा पाते। तो क्यों न हम भी उनके जैसा पैसा कमाए। और इंटरनेट का इस्तेमाल अपने जीवन को बेहतर करने मै लगाए।
Internet se paise कमाने के फायदे
जैसा कि आप जानते ही है अगर आप किसी कंपनी, ऑफिस या अन्य कही जगह काम कर रहे हो तो आपको सुबह उठकर जल्दी से नाश्ता बनाकर फिर उसको जल्दबाजी मैं खाओ फिर देर हो गई भागते हुए काम पर जाओ आधी एनर्जी आदमी की वैसे ही खतम हो जाती है फिर दिन भर काम करो शाम को छुट्टी होती है घर आते रात हो जाती है आदमी बहुत थक जाता है फिर खाना खाओ सो जाओ। आदमी का पूरा दिन निकल जाता है पर अपने लिए उसको समय नहीं मिल पाता।बाहर गर्मी सर्दी जाड़ा बरसात कुछ भी हो जाना पड़ता है आपकी तबियत खराब है फिर भी ड्यूटी जाना पड़ता है।लेकिन internet se paise कमाने के फायदे यह है की आपको इन सब चीजों से मुक्ति मिल जाती है आप जब चाहे उठो जब चाहे काम करो दिन मैं किसी भी वक्त आप काम करो कभी भी सो जाओ आपको कोई बोलने वाला नही होता। आप अपनी मर्जी के मालिक हो जाते है।Internet se paisa kamane के बहुत तरीके है लेकिन मैं आपको सिर्फ उन तरीको के बारे मैं बताऊंगा जिनपे आप लगातार काम करते रहेंगे तो आपके जीवन भर कमाई होती रहेगी। इनमे से कुछ तरीको के बारे मैं आगे बता रहा हूं आपको जो भी अच्छा लगे वह आप चुन सकते है और ghar baithe paise कमा सकते है–
Youtube : आज के समय youtube को तो हर कोई चला रहा है लेकिन क्यों न इस से पैसे भी कमाए दोस्तों आज का सबसे ज्यादा और सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला सबसे अच्छा साधन youtube है आप जैसा जानते है YouTube से आज कई लोग महीने का करोड़ों रुपए तक कमा रहे है, तो सोचिए इतनी कमाई और कहां हो सकती है। शुरुआत आप अपने फोन से कर सकते है उठाइए अपना फोन खेलिए फ्रंट कैमरा और बताइए लोगो को जो आपको आता हो या जिस चीज मैं आपकी दिलचस्पी है। आप YouTube पर लोगो को बता सकते है technology, news, political news, financial help, motivation, entertainment category, movies review, और भी कई ढेर सारे कैटेगरी है की आपका कही न कही इंटरेस्ट होगा तो बस चुनिए अपने इंटरेस्ट की category और वीडियो बनाके अपलोड करते रहिए। धीरे धीरे आपका चैनल ग्रो होने लगेगा आपके सब्सक्राइबर बढ़ने लगेंगे फिर आपकी youtube se कमाई शुरू हो जायेगी और अगर आप लगातार वीडियो डालते रहते हो तो आपकी कमाई हर महीने बढ़ती रहती है। अगर आपके subscriber अगर हजारों मैं हो गए तो आप यहां अपने चैनल पर एड लगाकर, किसी का ब्रांड प्रमोशन करके या समान बेचकर कई तरीको से पैसे कमा सकते है।
Freelancer:आप एक फ्रीलांसर बनकर पैसा कमा सकते है इसके लिए आपके पास जो कोई भी स्किल है जैसे article writing, video editing, graphics design, data entry, जैसे सैकड़ों काम है आपको जो कुछ भी आता है उसके लिए प्लेटफार्म पर काम कराने वाले लोगो की डिमांड आती है वह आपसे अपना काम करवाते है उसके बदले आपको पैसे देते है। जैसे आपको data entry का काम आता है तो आपको कोई व्यक्ति जिसकी data entry का काम करवाना हो वह आपको फाइल भेजेगा आपने उसकी डाटा एंट्री करनी है वह आप एक घंटे 2 घंटे मै कर सकते हो वह उसके बदले आपको 1000 2000 या जितनी भी आपकी फीस होगी वह पे कर देगा। तो कमा लिए न आपने मात्र 2 घंटे मै 2000। ऐसे ही आपको दिन मैं अगर और भी ऑर्डर मिलेंगे तो आप और भी कमाई करोगे ऐसे आप महीने के लाखो रुपए कमा सकते है। इसके लिए कई वेबसाइट है जैसे कुछ के नाम निम्न है
Fiver.com
Upwork.com
आप इनमे रजिस्टर कीजिए और लग जाइए पैसे कमाने।लेकिन दोस्तो इसके लिए आपके अंदर कोई न कोई स्किल होना जरूरी है। अगर कोई स्किल नही है तो चिंता करने वाली बात नही है।इंटरनेट तो हर किसी के पास मौजूद है आपको जो भी skill सीखनी है internet पर सब मौजूद है आप सीखिए skill फिर आप इन पर अकाउंट बनाकर कमाई शुरू कर सकते हैं।
Affiliate marketing: आज affilate marketing कमाई के लिए बहुत ज्यादा popular है इसमें आपको किसी भी सामान को बिकवाना होता है उसके बदले आपको कमीशन मिलता है यहां समान आपको घर घर जाकर नही बेचना बल्कि डिजिटल माध्यम से अपने घर बैठे बिकवाना है। सरल शब्दों मैं जैसे आपने Flipkart से किसी मोबाइल का कोई लिंक अपने दोस्त को भेजा और आपके दोस्त ने उस लिंक से आपके प्रोडक्ट को खरीदा तो फ्लिपकार्ट आपको इसका कुछ प्रतिशत कमीशन देता है। अब ऐसे ही अगर रोज कुछ न कुछ लोग आपके दिए हुए लिंक से खरीदते है तो आपको कमीशन मिलता रहता है। इसके लिए आप Facebook, Instagram और अन्य सोशल साइट पर अपने एफिलिएट मार्केटिंग से संबंधित पेज बनाइए और उस पर अपने प्रोडक्ट का लिंक डालते रहे और पेज पर लोगो को जोड़िए धीरे धीरे आपकी पेज के फॉलोवर बढ़ते जाएंगे जब बहुत फॉलोवर हो जायेंगे तो प्रत्येक दिन कई लोग आपके लिंक से समान खरीदेंगे तो आपकी कमाई होती रहेगी।
Article writing:अगर आपको article (लेख) लिखने का शोक है तो आप ब्लोगिंग शुरू कर सकते है इसमें आपको केवल किसी भी टॉपिक जैसे technology,health, digital marketing,news, fitness और भी बहुत सारे टॉपिक है इनमे से आप किसी को भी चुनिए और लिखने लग जाइए। आपको इसके लिए अपनी वेबसाइट बनानी पड़ती है आप वह फ्री मैं भी बना सकते है जैसे bloger.com यह एक google का ही एक मध्यम है आर्टिकल लिखने के लिए आप यहां से फ्री मैं अपनी वेबसाइट बनाइए और अपने टॉपिक से संबंधित article लिखना शुरू कर दीजिए या दूसरा माध्यम यह है आप अन्य जगहों से भी अपनी वेबसाइट बना सकते है इसके लिए कई सारे प्लेटफार्म है अगर आप इनसे वेबसाइट बनाते है तो आपको यहां बहुत सी सुविधाएं मिलेंगी और आपकी वेबसाइट को भी grow करने मै मदद मिलेगी लेकिन आपको यहां कुछ खर्चा करना पड़ता है। अगर आपके पास खर्चा करने के लिए थोड़ा बहुत पैसे है तो आप ब्लॉगर की जगह इन्ही माध्यमों को चुनिए इनमे आपको article writing वक्त बहुत सहायता मिलती है और कई सारे फीचर भी मिलते है।
App referral : आज हर एप अपनी पहुंच बढ़ाना चाहता है हर किसी की कोशिश होती है की वह अधिक से अधिक लोगो तक अपनी सर्विस पहुंचाए। इसी लिए आज जितनी भी एप उपलब्ध है आप ज्यादातर आपको उनका एप और लोगो तक पहुंचाने का पैसा देती है। इसमें जैसे आप किसी एप्लीकेशन की लिंक को अपने दोस्त से सेंड करते है तो वह आपको तुरंत इनका कमीशन देते है। और आपके दोस्त भविष्य मैं उस एप से कोई भी ट्रांजेक्शन करते है तो उससे भी आपको कमीशन मिलता है। आज कई सारी एप ऐसे है जो केवल एक रेफर करने का आपको 100 रुपए तक दे रही है ऐसे ही अगर दिन मैं 10 से 15 लोग आपके दिए हुए लिंक से एप डाउनलोड करते है तो आपको दिन के 1000 से 1500 रुपए बन जायेंगे, आपकी प्रति दिन की कमाई इससे भी कही अधिक हो सकती है उसके लिए आपको कुछ ऐसा माध्यम बनाना पड़ेगा जहा पर आपके फॉलोवर बहुत ज्यादा हो।
Instagram और facebook : आज इंस्टाग्राम young generation के बीच काफी पॉपुलर है इसमें आपका अगर वीडियो शॉर्ट क्लिप मैं दिलचस्पी है तो आप छोटे छोटे वीडियो क्लिप बनाइए और अपने follower बढ़ाइए जैसे जैसे आपके follower बढ़ते जाएंगे, आपके पास फोन आने लग जाएंगे उन लोगो के जो अपना प्रोडक्ट या कुछ भी अपना समान प्रमोट करना चाहते है बस आपको उनके समान को अपने इंस्टाग्राम पर प्रमोट करने सी है उसके बदले वह आपको अच्छा खासा पैसा देने के लिए तैयार हो जाते है। बिलकुल ऐसे ही facebook भी है आप इस facebook page बनाइए और अपने फॉलोवर बढ़ाइए जैसे आपके फॉलोवर हजारों मैं हो जायेंगे तो आप किसी की भी ऐड या अपने फेसबुक पेज से कोई समान बेच सकते है जब आपके फॉलोवर ज्यादा होते है तो बहुत से लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदते है इस प्रकार आप फेसबुक से पैसा कमा सकते है।
यहां मैने online earning idea, ghar baithe paise kaise kamaye, के कुछ तरीके बताए है इंटरनेट पर online earning money के और भी बहुत रास्ते है लेकिन इस ब्लॉग पर मैंने सिर्फ वही बताए है जो हर कोई स्टार्ट कर सकता है। इसमें कोई आपको स्पेशल knowledge की आवश्यकता नहीं है।
अगर आपको इनमे से कोई तरीका पसंद आया तो जल्दी से उस पर काम करना शुरू कर दीजिए और उसके बारे मै और सीखते रहे आप कुछ ही वक्त मैं इतने कमाने लग जाओगे की आपका जीवन आराम से कटेगा। और नीचे कमेंट बॉक्स मैं बताइए कि आपको इनमे से कोन सा तरीका अच्छा लगा।
अगर आपको और भी इंटरनेट पर मौजूद online earning idea या पैसे कमाने के इसके अलावा और भी तरीको के बारे मैं जानना है तो भी कॉमेंट कीजिए।।
धन्यवाद
Thank you for the information
जवाब देंहटाएंYour most welcome..
हटाएंAffiliate marketing
जवाब देंहटाएं