Credit card kya hai क्रेडिट कार्ड क्या है
क्रेडिट कार्ड क्या है – credit card kya hai
आइए जानते है credit card kya hai , credit card ke fayde kya hai और credit card ke nuksaan kya hai के बारे मै । आप लोगो ने सुना होगा credit card और कई लोग इसका इस्तेमाल भी करते है लेकिन जिन लोगो को नहीं पता कोई बात नही। इस लेख मैं आपको पूरी जानकारी मिल जायेगी credit card kya hai किन लोगो को मिलता है credit card ke fayde और credit card ke nuksaan
दोस्तो यदि आप किसी शॉपिंग मॉल मैं जाते हो और वहां आपको मान लिया जाए कोई प्रोडक्ट बहुत पसंद आ गया आपका मन है की उसको खरीदने का लेकिन फिर आप अपना अकाउंट बैलेंस देखते है तो अकाउंट मैं उतने पैसे नही और आपको प्रोडक्ट चाहिए तो अब क्या करें ऐसे मैं काम आता है दोस्तो क्रेडिट कार्ड
क्रेडिट कार्ड आपको जरूरी चीजे खरीदने मैं मदद करता है लेकिन आप पेमेंट बाद मैं कर सकते हो
आमतौर पर क्या होता है जैसे आपको पैसे की जरूरत है आप बैंक गए आपने अपने खाता से पैसे निकाले और अपना काम पूरा किया फिर दूसरा यह होता है की आपने अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके कही ATM 🏧 से पैसे निकाले और आपके अकाउंट से पैसे कट गए लेकिन क्रेडिट कार्ड मैं क्या होता है अगर आपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कोई भी समान खरीदते है तो बैंक आपकी पेमेंट उसी टाइम पे दे देता है और आपको बाद मैं महीने के निश्चित तारीक को बैंक को वह पेमेंट वापिस करनी होती है
उदाहरण जैसे आपने कोई लैपटॉप खरीदते हो rs 30000 ka आपको वह राशि चुकानी होगी महीने के लास्ट या क्रेडिट कार्ड मैं जो भी निश्चित तारीक होगी लेकिन लैपटॉप आप उसी वक्त खरीद लेते हो।
क्रेडिट कार्ड लिमिट credit card limit
लेकिन दोस्तो हर क्रेडिट कार्ड की एक लिमिट होती है की आप एक महीने मैं कितना क्रेडिट कार्ड से खर्चा कर पाओगे यह क्रेडिट लिमिट बहुत चीजों पर निर्भर करती है की आपका क्रेडिट कार्ड कोन सा है, आपका cibil score कितना है,यह हर बैंक पर निर्भर करती है,आपकी सैलरी पर निर्भर करती है
क्रेडिट स्कोर credit score
अब credit score यह है की आप अगर आपने अपने credit card का bill या अन्य कोई लोन टाइम पर भुगतान नहीं करते हो तो इस से आपका credit score बनता है बैंक आपको credit card लिमिट या कोई लोन आपका credit score देख कर देता है। अगर आप टाइम पर credit card का बिल भुगतान नही करोगे या लोन चुकाने मैं देरी करोगे तो आपका क्रेडिट स्कोर कम हो जायेगा तो ऐसे ही बैंक को अगली बार से आपको लोन देने मैं रिस्क लगता है तो इस रिस्क को जज judge करने के लिए बैंक ने अपना ग्रेड सिस्टम बनाया है इसमें आपका स्कोर 300 से लेकर 900 तक होता है अगर आपका स्कोर 750 से लेकर 900 तक है तो यह बहुत अच्छा क्रेडिट स्कोर है और अगर आपका स्कोर 300 400 के आस पास है तो यह बहुत खराब स्कोर है । बैंक आपके पुराने रिकॉर्ड को देखता है और उसी के आधार पर आपको नंबर देता है या आपका credit score बनता है
क्रेडिट कार्ड के फायदे (advantage of credit card)
अगर दोस्तो फायदे की बात के जाए तो आपको एक तो तुरंत कोई भी सामान खरीद सकते हो और पेमेंट बाद मैं कर सकते हो
दूसरा यह अगर आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हो तो आपको बहुत से रिवार्ड मिलेंगे या प्वाइंट मिलेंगे जिससे आपको दूसरा कोई प्रॉडक्ट खरीदते हो तो आपको डिस्काउंट मिलेगा
और आप क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट करते हो तो आपको उस पर डिस्काउंट भी मिल जाता है
क्रेडिट कार्ड के नुकसान disadvantage of credit card
दोस्तो क्रेडिट कार्ड का बहुत बड़ा नुकसान यह है की अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल टाइम पर नही चुका पाए तो बैंक आपसे बहुत ज्यादा ब्याज वसूलते है
दूसरा यह कि अगर आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करोगे तो आपको बहुत सारी hidden fees chage करनी पड़ती है
आपको yearly क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने की फीस चुकानी पड़ती है
क्या credit card 💳 हमको लेना चाहिए
क्या क्रेडिट कार्ड आपको लेना चाहिए यह आप पर निर्भर करता है अगर आप क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर दे देते हो तो फिर आपको परेशानी नहीं होगी
दूसरा अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल का अगर आप अपनी जरूरत का समान खरीदने और उसके कीमत इतनी हो की आप मैं उसे बाद मैं पेमेंट करने का सामर्थ्य हो तो आपको कोई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है
अगर आप क्रेडिट कार्ड से कोई ऐसा समान खरीद रहे हो जिसकी कीमत बहुत ज्यादा है और आप यह सोच रहे हो की बाद मैं credit card का बिल कहीं ना कहीं से चुका लेंगे तो ऐसे व्यक्ति बिलकुल भी credit card 💳 का इस्तेमाल न करें।
उम्मीद है आपको क्रेडिट कार्ड के बारे मै समझ आया होगा अगर आपका कोई सवाल और है क्रेडिट कार्ड के बारे मै तो मुझे कमेंट करे
धन्यवाद
Post a Comment