Online pf kaise nikale

 Online Pf kaise nikale 

क्या आप भी इंटरनेट पर सर्च कर रहे है  pf kaise nikalae , online pf kaise nikale या mobile se pf kaise nikale तो इस लेख मैं आपको पूरी जानकारी मिलेंगी pf kaise nikale और pf nikalne के लिए क्या जरूरी है
Pf kaise nikale










प्राइवेट सेक्टर मैं काम करने वाले कर्मचारियों के लिए प्रोविडेंड फंड (pf) बहुत महत्वपूर्ण होता है  कंपनी कर्मचारियों की सैलरी मैं से कुछ प्रतिशत हिस्सा pf के रूम मैं जमा करती है। यह pf कर्मचेरियो  को रिटायरमेंट के बाद मिलता है लेकिन कभी इमरजेंसी मैं आप pf मैं जमा राशि का कुछ प्रतिशत हिस्सा निकाल सकते है।

लाइफ मैं कई बार situation आती रहती है जब हमे पैसे की आवश्यकता होती है जैसे घर मैं किसी की शादी हो, या कोई फैमिली फंक्शन हो या कुछ भी काम या फिर आपकी नौकरी छूट गई हो और कही आपको काम नहीं मिल रहा हो तो ऐसे स्तिथि मैं जब पैसे की जरूरत होती है तो आप pf से पैसा निकाल सकते है अपने घर पर बैठे अपने मोबाइल या अपने कंप्यूटर से।

ऑनलाइन pf खाते से निकाल सकते है इतने पैसे

कोरोना महामारी दौर के कर्मचारी भविष्या निधि संगठन ने पीएफ खाते से पैसे निकालना आसान बना दिया है,अब कोई भी जब चाहे अपने pf account से पैसा निकाल सकता है. लेकिन इसके लिए एक निश्चित सीमा निर्धारित की गई है. आप अगर नौकरी कर रहे हो तो आप पूरा पैसा एक साथ नहीं निकाल सकते हैं. नियमानुसार आप कुल जमा का 75 फीसदी हिस्सा पीएफ खाते से निकाल सकता है ।


Pf online निकालने के बहुत फायदे

जहां आप offline मैं पहले pf ऑफिस ढूंढोगे वहां जाओगे वहां हर document की फोटो कॉपी करके ले जानी पड़ती है और समय बहुत बर्बाद होता है फिर आपके फॉर्म सबमिट होने के बाद pf राशि आने मैं 20 से 25 दिनों का समय लग जाता है
वही आप online pf withdraw मैं अपने घर से कर सकते है और pf amount भी 4 से 5 दिनों के अंदर आपके बैंक अकाउंट मैं आ जाता है और आपका समय भी काफी बच जाता है।

सबसे पहले हमे जानना होगा online pf निकालने के लिए हमे क्या क्या दस्तावेज चाहिए–
Online pf kaise nikale

Online pf apply करने से पहले हमे निम्न बातों का ध्यान देना चाहिए –

आपका UAN नंबर एक्टिवेट होना चाहिए
आधार से UAN नंबर लिंक होना चाहिए.
Online pf निकालने के लिए आपके aadhar card से pf account लिंक होना चाहिए.
UAN number के साथ बैंक की detail लिंक होनी चाहिए।

Pf कैसे निकाले step by spep जानिए –

1. सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर पर pf की official वेबसाइट ओपन कर लीजिए जो की है epfindia.gov.in या आप गूगल पर सर्च कीजिए pf withdraw आपको सबसे पहले pf की साइट मिल जायेगी।



2. फिर आप service पर क्लिक कीजिए। Service पर क्लिक करने के बाद for employees पर क्लिक कीजिए।
 फिर member uan online सर्विस पर जाइए। 


  
3. यहां पर अगर आप मोबाइल से pf निकाल रहे है तो सबसे पहले आप साइट को desktop version कर दीजिए 



4. फिर आप अपना uan number और password और फिर captcha को सही से डालकर लोग इन कीजिए।



5.online service पर क्लिक करने के बाद claim form 31 पर क्लिक कीजिए इस पेज पर bank account number वाले कॉलम मैं अपनी account number डालिए फिर तुरंत उसी के बाद verify पर click कीजिए।
Verify होने के बाद proceed for online claim पर क्लिक कीजिए।



6. फिर आपके सामने पेज आएगा यहां  बहुत सारे कॉलम है इनमे सबसे पहले आपसे पैसे निकालने की वजह और राशि के बारे मैं पूछा जायेगा उन कॉलम को भरिए, फिर address वाले column मैं अपना पता भरिए select service के सामने आप जिस कंपनी के ID से पैसा निकालना चाहते हो वह सेलेक्ट कीजिए फिर अपना पता भरिए फिर वही आपको नीचे upload image of scaned passbook मैं अपनी पासबुक की साफ फोटो अपलोड कीजिए या आप अपनी पासबुक की scaned image अपलोड कीजिए वह बेहतर है।


         
7. Proceed पर क्लिक कीजिए अब आपके आधार कार्ड मैं जो मोबाइल नंबर है उस पर OTP आएगा वह भरिए और proceed पर क्लिक कर दीजिए आपका pf advance form सबमिट हो जायेगा अब कुछ दिनों मैं आपकी pf की राशि आपके बैंक खाते मैं आ जायेगी 



यहां मैने pf kaise nikale या online pf kaise nikale की जानकारी हिंदी मैं दी अगर दोस्तो आपको यदि online pf kaise nikale की यह जानकारी उपयोगी लगी तो मेरे और भी आर्टिकल को आप एक नजर देख सकते है? 
अगर आपको इस लेख मैं कोई कमी लगी या कोई भी शिकायत है तो  तो कमेंट करके बताना।। 



                
                   ।।धन्यवाद।।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.